चौपाल:नेपाली मूल के व्यक्ति ने पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल:नेपाली मूल के व्यक्ति ने पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 15/03/22चौपाल:बिती रात थाना क्षेत्र चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवत के गांव सालडी में एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है । प्राप्त जानकारी अनुसार नेपाली मूल का व्यक्ति जिसका नाम गोपाल भादुर उर्फ टोका उर्म करीब 23 वर्ष, मालूम हुआ है, जो अपने माता पिता व अपनी बीबी के साथ अपने मालिक राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र स्व० देवी राम गांव व डाकघर देवत तहसील चौपाल के पास काम करता था । पुलिस थाना चौपाल को इसकी सुचना मिल चुकी है, थाना प्रभारी चौपाल स्वयं मौके पर पहुंचे हैं,तथा पुछताछ करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं। अभी तक की जानकारी अनुसार यह ही मालूम हुआ है की गोपाल भादुर उर्फ टोका शराब पीने का आदी था,जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा कि शराब के नशे में उसने यह कदम उठाया हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |