भोलाड़ पंचयात की ओड़ी गाड़ भँवा सड़क की पासिंग से ग्रमीणों में खुशी की लहर, जनता ने विधायक रोहित ठाकुर का किया आभार व्यक्त।
😊 Please Share This News 😊
|
भोलाड़ पंचयात की ओड़ी गाड़ भँवा सड़क की पासिंग से ग्रमीणों में खुशी की लहर, जनता ने विधायक रोहित ठाकुर का किया आभार व्यक्त।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो जुब्बल 16 मार्च, 2022:
भोलाड़ पंचायत के जनप्रतिनिधियों एंव आम जनता ने ओडी गाड़ भँवा सड़क की पासिंग होने पर विधायक रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया हैं। यह बात ग्राम पंचायत भोलाड़ के उप प्रधान किशोरी चौहान , पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष संदीप सेहटा, पूर्व प्रधान अंजना ठाकुर ,पूर्व प्रधान गोपी चंद राकटा, पूर्व उप-प्रधान राम लाल ठाकुर , बाला नन्द राणा, सुखदेव राकटा, अमर सिंह राकटा, दलीप सिंह राकटा, राजी राकटा , मोहन सिंह राकटा, नीटू राकटा, अजबा राम, हैप्पी राकटा, जगमोहन राकटा , गुलट राम राणा , महिला मण्डल भँवा आदि ने प्रेस को जारी संयुक्त बयान में कही। उन्होंने कहा कि विधायक रोहित ठाकुर के पिछले कार्यकाल में ओड़ी गाड़ भँवा सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार एंव तत्तकालीन विधायक की नकारात्मक सोच कारण पिछले 4 वर्षों से लोगों को इस सड़क की दुर्दशा के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ा रहा था। उन्होंने कहा कि रोहित ठाकुर ने विधायक बनते ही अधिकारियों को प्रथमिकता के आधार पर इस सड़क को दुरुस्त कर इसकी पासिंग कराने के आदेश दिये । जिसके नतीजतन आज इस सड़क की पासिंग हो गई हैं। ग्राम पंचायत भोलाड़ की जनता में सड़क की पासिंग होने पर ख़ुशी की लहर है । उन्होंने कहा कि भँवा गाँव को सड़क सुविधा से जोडने के लिय सभी ग्रामवासी आजीवन विधायक रोहित ठाकुर के धन्यवादी रहेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |