अन्तरपीढिगत जुड़ाव विषय पर चौपाल स्कूल में कार्यशाला आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
अन्तरपीढिगत जुड़ाव विषय पर चौपाल स्कूल में कार्यशाला आयोजित।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 मार्च चौपाल : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं आरआरटीसी अनुग्रह दिल्ली के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में बुजुर्गों और बच्चों में बढ़ रहे गैप पर,अन्तरपीढिगत जुड़ाव विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस शिविर में प्रधानाचार्य हरी शर्मा ने ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कार्यक्रम में सहायक तहसील कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह ठाकुर ने बुजुर्गों और बच्चों में बढ़ रहे जेनरेशन गैप पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बड़े-बूढ़ों का अकेलापन और तनाव बढ़ता जा रहा है। हमारे पास भी उनके लिए समय नही होता है।कई परिवार वृध्दों को वृध्दाश्रमों में भेज देते हैं। हम बड़ों की नही सुनना चाहते और बच्चे हमारी नही सुनना चाहते। हमारे पास न बड़ों के लिए समय है और न ही बच्चों के लिए। बड़ों को साथ रखना होगा। उनके मानसिक स्वास्थ का भी ध्यान रखना होगा।उन्हें समय देना होगा जिससे वे मानसिक बिमारियों से ग्रसित न हों। हमें उनका सम्मान करना होगा जिससे बच्चों में मूल्यों का विकास होगा। वृध्दों को बोझ नही बल्कि जिम्मेदारी समझना होगा।क्योंकि हम नही चाहेंगे कि हमारे अगली पीढ़ी हमें भी वृध्दाश्रमों की सैर कराये। इस तरह हम और हमारे बड़ों व बच्चों में सामांजस्य बनाना होगा तभी जाकर जनरेशन गैप कम होगा। इस अवसर पर मानव कल्याण समिति के निदेशक केशव राम लोदटा भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |