थरोच में कार दुर्घटनाग्रस्त, दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत,तिन घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
थरोच में कार दुर्घटनाग्रस्त, दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत,तिन घायल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 1 अप्रैल चौपाल:
गरुवार रात थाना नेरूवा से 15/16 किलोमीटर दूर सैंज (मशराह) में एक आॅल्टो कार नंबर HP08a1985 दुर्घटना ग्रस्त हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार इस गाड़ी में चार लोग स्वार थे। जिन में से दो स्थानीय लोग जिनके नाम कृष्ण पोटन उर्फ मिंटू गांव व डाकघर थरोच व राकेश कुमार गांव व डाकघर थरोच तथा दो बिहारी मिस्त्री बतलाए जा रहे हैं । जानकारी अनुसार तीन व्यक्तियों की हालत सामान्य बतलाई जा रही थी और एक व्यक्ति को गम्भीर चोटे आई थी । चारों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया।
इस दुर्घटना में घायल कृष्ण पोटन उर्फ मिंटू पुत्र स्व०भगतराम गांव व डाकघर थरोच तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 35 वर्ष की सिविल अस्पताल नेरूवा में मृत्यु हो गई है,बाकी तीन लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |