एक मई को चौपाल में होगी चौपाल-नेरवा पत्रकार संघ की बैठक। संघ के तत्वाधान में डिजिटल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का किया जाएगा गठन।
😊 Please Share This News 😊
|
एक मई को चौपाल में होगी चौपाल-नेरवा पत्रकार संघ की बैठक।
संघ के तत्वाधान में डिजिटल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का किया जाएगा गठन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 4 अप्रैल चौपाल: चौपाल एवं नेरवा पत्रकार संघ की एक अहम् बैठक पत्रकार संघ चौपाल के अध्यक्ष गिरीश ठाकुर एवं पत्रकार संघ नेरवा के अध्यक्ष सुरेश सूद की संयुक्त अध्यक्षता में विश्राम गृह नेरवा में आयोजित की गई ! बैठक में चौपाल के वरिष्ठतम पत्रकार एवं पत्रकार संघ नेरवा के मुख्य संरक्षक दीपक सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे ! बैठक में पहले से पंजीकृत चौपाल एवं नेरवा के तत्वाधान में नेरवा,चौपाल और कुपवी में डिजिटल तथा वेब मीडिया में कार्य कर रहे पत्रकारों की एक नई एसोसिएशन का गठन किया जाना प्रस्तावित था,परन्तु कुछ वरिष्ठ एवं सक्रीय पत्रकारों के बैठक में उपस्थित ना हो पाने की वजह से इस गठन को आगामी एक मई को होने वाली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया है ! चौपाल पत्रकार संघ के अध्यक्ष गिरीश ठाकुर एवं नेरवा पत्रकार संघ के मुख्य संरक्षक दीपक सूद ने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में तथाकथित पत्रकारों की बाढ़ आ गई है ! जिस तरह कुछ लोग राजनीती में संलिप्त होकर एवं अपने स्वार्थ वश गैर जिम्मेदाराना पत्रकारिता समाज में परोस रहे है,उससे इस पेशे के अस्तित्व को ही ख़तरा पैदा हो गया है ! इस तरह के कथित लोग आज हर जगह सक्रिय होकर अपने निजी हितों के लिए इस पेशे की आड़ में निम्न स्तर की पत्रकारिता समाज में परोस रहे है ! इसके लिए मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आगे आ कर पहल करते हुए इस पेशे के संरक्षण के लिए आगे आना होगा ! उन्हों ने कहा कि आज की बैठक का यही उद्देश्य था कि उपमंडल चौपाल में भी प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक्स,डिजिटल एवं वेब चैनलों से जुड़े पत्रकारों को एक मंच पर लाकर एक ऐसे प्लेटफार्म का गठन किया जाये जोकि गैर राजनितिक हो एवं अपने हितों को किनारे रख कर अपने सामाजिक दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर सके ! उन्हों ने उपमंडल चौपाल के हर प्रकार के मीडिया से जुड़े समस्त पत्रकारों से आग्रह किया है कि एक मई को दस बजे वन विभाग विश्राम गृह चौपाल में पंहुच कर समाज के चौथे स्तम्भ को मज़बूत बनाने में अपनी भागीदारी अवशय सुनिश्चित करें ! इस अवसर पर पंकज शर्मा,राजेंद्र सूद,विपिन कौंडल,राजेंद्र त्यागी, बालम गोगटा,निल सूद,धन दास जंस्टा,वीर रौलेट,जतिंदर सूद आदि नेरवा एवं चौपाल पत्रकार संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |