दाड़लाघाट पुलिस ने 1.36 ग्राम चिट्टे सहित किया युवक को गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
दाड़लाघाट पुलिस ने 1.36 ग्राम चिट्टे सहित किया युवक को गिरफ्तार।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल,19 अप्रैल अर्की: दाड़लाघाट पुलिस ने एसएचओ जीतसिंह की अगुवाई व डीएसपी दाड़लाघाट प्रतापसिह के दिशानिर्देश पर नशीले पदार्थ सप्लायरों पर गिद्ध दृष्टि रख शिकंजा कसा हुआ है। इस कड़ी में दाड़लाघाट पुलिस ने एक युवक से 1.36 ग्राम चिट्ठा पकड़ने में कामयाबी पाई है। डीएसपी प्रतापसिह ने जानकारी दी कि जब पुलिस टीम दाड़लाघाट के छामला के पास नियमित गश्त करती जा रही थी । तभी सड़क के साथ खड़े एक ट्रक नंबर एचपी-11सी-0899 से एक युवक नीचे उतरा तथा पुलिस को देख कोई वस्तु नीचे फेंकी जिस पर पुलिस ने उस युवक को ट्रक के पास काबू किया।और पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम लुकेंद्र सुपुत्र सुरेश कुमार गांव बस्याना (चाखड़) बताया।पुलिस कर्मियों ने जब लुकेंद्र द्वारा फेंकी वस्तु को चैक किया गया तो एक प्लास्टिक के लिफाफे से 1.37 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।जिस पर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से लेकर आया थे और कहां इसकी सप्लाई की जानी थी पुलिस इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
दाड़लाघाट पुलिस ने छामला में पकड़ा एक युवक से 1.36 ग्राम चिट्ठा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |