नगर पंचायत अर्की में मासिक बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।
😊 Please Share This News 😊
|
नगर पंचायत अर्की में मासिक बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो अर्की 21 अप्रैल:
नगर पंचायत अर्की की बैठक अनुजगुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। व निर्णय लिये गए कि मौनसून सीजन में नगर पंचायत में व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नगर पंचायत में मनरेगा के तहत करवाए जाने वाले कार्यो पर भी चर्चा की गई । साथ ही निर्णय लिया गया कि जन सहयोग की भागीदारी से नगर में सोलर लाईटें लगाई जाएगी तथा इसके लिए आधा पैसा लाभान्वित व्यक्ति द्वारा देना होगा। तथा सोलर लाइट के इच्छुक व्यक्ति अपने वार्ड के पार्षद से सम्पर्क करें। साथ ही 70 नए स्ट्रीट लाईट के नये प्वांइट लगाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में शीघ्र ही टेंडर कॉल कर नगर की कार पार्किंग को ठेके पर देने का निर्णय भी लिया। बैठक में कई लोगों के पेंशन लगाने के फार्म मंजूर कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भेजे गए तथा पेंशन के हकदार लोगों से आग्रह किया गया कि वे अब पेंशन के लिए सीधे विभाग में अप्लाई करे । इसके अलावा निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत का आगामी वर्ष का बजट 27 अप्रैल को पेश किया जाएगा। इस मौके पर पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को उठाया व उनके समाधान की मांग की । बैठक में सचिव अभिनव शर्मा, उप प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र कुमार, भारती वर्मा, निर्मला देवी, धर्मपाल शर्मा, रूचिका गुप्ता, जे.ई. सुशील कौंडल, कनिष्ठ सहायक रामकरण वर्मा, लिपिक विद्या देवी व सफाई पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुमार ने भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |