दाड़लाघाट पुलिस ने 6 दिन में सुलझाया चोरी का मामला।
😊 Please Share This News 😊
|
दाड़लाघाट पुलिस ने 6 दिन में सुलझाया चोरी का मामला।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 अप्रैल अर्की:
दाड़लाघाट पुलिस न केवल नशा माफियाओं पर ही शिकंजा कस रही है बल्कि चोरों को पकड़ने में भी सफलता हासिल कर रही है।
सूत्रों के अनुसार दिनांक 14 अप्रेल को सीमेंट कम्पनी अम्बुजा द्वारा पुलिस स्टेशन दाड़लाघाट में शिकायत दर्ज करवाई गई कि उनकी कन्वेयर बेल्ट के 38 रोलर चोरी हो गए है। जिस पर डीएसपी दाड़ला प्रताप सिंह व एसएचओ दाड़ला जीत सिह ने एक टीम का गठन किया जिसमे एएसआई रमेश कुमार,हेड कांस्टेबल बृजमोहन व सुनील कुमार तथा कांस्टेबल मेहर चंद को जांच में लगाया गया । टीम की लगभग छह दिन की भागदौड़ दौरान उन्हें विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जोकि अम्बुजा कम्पनी में कार्य करता था वह संदिग्ध है। व वह आजकल शिमला की कच्ची घाटी के एक होटल में कार्य कर रहा है। यह पता लगते ही टीम ने उस होटल में दबिश देकर उक्त व्यक्ति जिसने अपना नाम दयाराम पुत्र सोहनलाल उम्र 46 वर्ष गांव फगवाना डाकघर पारनु अर्की बताया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह पहले अम्बुजा कम्पनी में ठेकेदार के पास कार्य करता था। पुलिस द्वारा उससे गहन पूछताछ पर उसने स्वीकार किया कि उसने चोरी की है। तथा उसने अपनी गौ शाला में घास के नीचे छुपाए 38 रोलर बरामद करवाये। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले को पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया तथा न्यायालय ने 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया है इस रिमांड के दौरान आरोपी से पता किया जायेगा की चोरी में कौन कौन सलिप्त था या ओर कहा कहा चोरी की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |