चौपाल: नाकोड़ा में खद्दर चौपाल बस से उतरते ही एक व्यक्ति की अचानक मौत, पुलिस जांच में जूटी।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: नाकोड़ा में खद्दर चौपाल बस से उतरते ही एक व्यक्ति की अचानक मौत, पुलिस जांच में जूटी।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 19 मई चौपाल:–
चौपाल से लगभग 15 किलोमीटर दूर चौपाल नेरूवा मार्ग पर (नकौडा खादर कैंची) के पास समय करीब 8:15 बजे प्रातः पथ परिवहन बस नंबर HP63A2523 जो खादर से चौपाल जा रही थी । इसी बस में “हिरा सिंह शर्मा” पुत्र स्व०धंघु राम गांव व डाकघर नेनिधार उप तहसील रोनाहट तहसील शिलाई जिला सिरमौर (हि०प्र०) उर्म करीब 60 वर्ष, भी खादर से नकौडा (खादर कैंची) तक इसी बस में आये । हिरा सिंह के गांव के दो अन्य व्यक्ति भी इसी बस में मौजूद थे । जिनके नाम पतीराम व दौलत राम है।
सुबह करीब 8:15 बजे जब यह बस चौपाल नेरूवा मुख्य मार्ग ‘नकौडा’ (खादर कैंची) पहुंची तो प्राप्त की गई जानकारी अनुसार हिरा सिंह जेसे ही बस की ताकी से नीचे उतरे तो अचानक सड़क पर गिर गए तथा हिरा सिंह शर्मा की मौका पर ही मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने मौका पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया है । पुलिस बस की सवारी व चालक परिचालक से पुछताछ करके आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |