चौपाल: बम्बटा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,दो लोगों की मौत,एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: बम्बटा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,दो लोगों की मौत,एक घायल।
गिरीश ठाकूर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 मई चौपाल:
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत लाणी बमटा से लगभग 6 किलोमीटर बमटा झिकनीपुल मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी नंबर HP 63-3453 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार उस गाड़ी में तीन लोगों सवार थे । जिनमे दो नेपाली मूल के व्यक्ति व एक स्थानीय व्यक्ति शामिल है जिसका नाम मनोज कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव ममूवी डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 28/30 वर्ष बताई गई हैं । तीनों लोग इस दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी बतलाए जा रहें थे जिन्हें । स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल चौपाल व नेरूवा की और भेजा गया था । लेकिन एक नेपाली मूल के व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई है तथा मनोज कुमार को भी सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाने पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार यह गाड़ी ममूवी से झिकनीपुल नेरूवा की ओर आ रही थी। दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |