चौपाल के पुलबाहल में ढांक से गिरे दो व्यक्ति,एक की मौत एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के पुलबाहल में ढांक से गिरे दो व्यक्ति,एक की मौत एक घायल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 मई चौपाल:
सोमवार शाम चौपाल उपमंडल के अंतर्गत पुलिस चौकी पुलवाह से लगभग एक किलोमीटर दूर कराई नामक स्थान पर दो व्यक्ति ढंकार से गिर गए है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा व्यक्ति घायल बताया जा रहा। इनकी पहचान शशी रमाईक पुत्र मस्त राम गांव चौंरी धार डाकघर सरी तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 27 वर्ष, व विरेन्द्र रपटा पुत्र रतन सिंह गांव जालौन डाकघर पुलवाहल तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 28 वर्ष के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार यह दोनों व्यक्ति दिन के समय कराई में गाड़ी की वर्क शॉप के पास गाड़ी का काम करवा रहे थे, तथा दोनों सड़क के किनारे बैठे थे। कुछ समय बाद उपर उठ कर वहां से निकलने लगे, और आपस में गले मिलते हुए अचानक दोनों नीचे लुढ़क कर ढंकार में गिर गये । जिस में से एक व्यक्ति शशी रमाईक लगभग 150 मीटर नीचे ढंकार में जा गिरा, जिसे वहां से सिविल अस्पताल ठियोग लेजाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा शशी को मृत घोषित किया गया । दुसरा व्यक्ति जिसका नाम विरेन्द्र रपटा है कम दुरी पर लुढ़कता हुआ ढ़कार में फस गया था जिसे इस हादसे में कम चोटे आई है तथा सुरक्षित बतलाया जा रहा है । इस हादसे के दौरान ‘कराई’ में Work shop मकैनिक व विरेन्द्र सिंह के चाचा पदम सिंह भी मौजूद बतलाए जा रहे हैं,जिन्होंने दोनों व्यक्तियों को आपस में गले मिलते हुए वह नीचे ढंकार में लुढ़कते हुए देखा है।
मामले की पुष्टी करते हुए एसडीपीओ चौपाल राजकुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |