सेजल पनाईक के सर सजा मिस चौपाल का ताज,विनोद व नवीन बने चौपाल की आवाज़।
😊 Please Share This News 😊
|
सेजल पनाईक के सर सजा मिस चौपाल का ताज,विनोद व नवीन बने चौपाल की आवाज़।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 जून चौपाल: चौपाल प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय तरंग द म्यूजिकल वेव कार्यक्रम का समापन हो गया है और समापन अवसर पर विधायक चौपाल बलबीर वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में पांच इवेंट शामिल किए गए थे। सोलो डांस प्रतियोगिता में आभा प्रकाश समटा प्रथम, सरगम दूसरे तथा अनुष्का तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में सांस्कृतिक दल श्वाला प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल दूसरे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खादर तीसरे स्थान पर रहा। हिंदी एकल गान में विनोद कुमार प्रथम, विक्की खत्री दूसरे तथा शीला वर्मा तीसरे स्थान पर रही। पहाड़ी एकल गान में नवीन सिंगटा प्रथम, आँचल शर्मा दूसरे तथा रोहन तीसरे स्थान पर रहे। मिस चौपाल प्रतियोगिता में सेजल पनाईक प्रथम, उर्वशी चौहान दूसरे तथा सुनामी मेहाइक तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बलबीर वर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की और प्रशासन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने चाहिए ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर मिल सके। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेताओं को इनाम बांटे।
इस दौरान प्रदेश के नामी लोककलाकार विकी चौहान, रामेश्वर शर्मा,हेमंत शर्मा, हनी नेगी व रोशनी शर्मा ने अपने गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर एसडीएम चौपाल चेत सिंह, बीडीओ तन्मय कँवर, तहसील कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर, तहसीलदार उमेश शर्मा, डीएफओ अंकित कुमार, एक्सीन पीडब्ल्यूडी राकेश कुमार,चांजु के प्रधान शशि चौहान, प्रधान पौडिया तपेन्द्र मोहन शर्मा, थाना के प्रधान कुलदीप मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |