अमर उजाला फाउंडेशन और शिवा बी एड कॉलेज घुमारवीं के संयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन ,35 यूनिट रक्त किया एकत्रित।
😊 Please Share This News 😊
|
अमर उजाला फाउंडेशन और शिवा बी एड कॉलेज घुमारवीं के संयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन ,35 यूनिट रक्त किया एकत्रित।
विनोद चड्ढा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 25 जून कुठेड़ा बिलासपुर:
अमर उजाला फाउंडेशन व शिवा बी एड कॉलेज घुमारवी के संयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त बिलासपुर पकंज राय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कॉलेज प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने मुख्यतिथि द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ,और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया । शिविर के दौरान 21 वर्षीय युवाओं व युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कॉलेज प्रक्षिशु अंशुल शर्मा सबसे पहले ने रक्तदान किया और उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना। इस दौरान समाजसेवियों और छात्रों समेत 35 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन ने प्रशस्ति पत्र दिए गए । उपायुक्त पंकज राय ने अमर उजाला फाउंडेशन व शिवा कॉलेज प्रशासन के शिविर की सराहना कर कहा कि अमर उजाला समाचार पत्र के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभा रहा है। साथ में शिवा शिक्षा समिति द्वारा संचालित शिवा कॉलेज वह विभिन्न संस्थानों के शिक्षा में महत्वपूर्ण कार्यों व समाज के प्रति योगदान की भी सराहना की । उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे शिविरों में आगे आना चाहिए और स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए जिससे नशे के दलदल में फंसता जा रहा युवा वर्ग को छुटकारा मिल सके ।उन्होंने अपने.संबोधन मे उपस्थित प्रक्षिशुओं को कहा कि समाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए ऐसे नेक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे किसी के द्धारा दिया गया एक यूनिट रक्त चार लोगों की जिंदगियां सवार देता है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |