भगवती विद्या मंदिर हाई स्कूल कुपवी में दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत,स्कूल के विद्यार्थी मुकुल पंवार ने 96.4% अंक हासिल कर ब्लॉक में किया पहला स्थान हासिल।

😊 Please Share This News 😊
|
भगवती विद्या मंदिर हाई स्कूल कुपवी में दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत,स्कूल के विद्यार्थी मुकुल पंवार ने 96.4% अंक हासिल कर ब्लॉक में किया पहला स्थान हासिल।
भीम सिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 1 जुलाई कुपवी:
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसके अंतर्गत भगवती विद्या मंदिर पब्लिक हाई स्कूल कुपवी के बच्चों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।मैट्रिक क्क्षा में भगवती स्कूल कुपवी के लगभग 10 बच्चों ने 80% से अधिक अंक हासिल किए। स्कूल के विद्यार्थी मुकुल पंवार ने 96.4%(675/700) अंक हासिल कर पूरे कुपवी ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया। मन्नत दसाईक ने 94.7%(663/700) अंक हासिल कर पूरे ब्लॉक में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कार्तिक ने 91.5(641/700) अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया भगवती विद्या मंदिर पब्लिक हाई स्कूल कुपवी के चेयरमैन रामलाल शर्मा और स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र ठाकुर ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत और उनके समस्त शिक्षकों को दिया। रिजल्ट के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र ठाकुर ने स्कूल के सभी छात्र – छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों एवं सभी शुभचिंतकों को भगवती परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
