जिलापरिषद कर्मचारियों के समर्थन में उतरा कुपवी प्रधान परिषद,सरकार से जिलापरिषद कर्मचारियों के विभाग में विलय का किया समर्थन।
😊 Please Share This News 😊
|
जिलापरिषद कर्मचारियों के समर्थन में उतरा कुपवी प्रधान परिषद,सरकार से जिलापरिषद कर्मचारियों के विभाग में विलय का किया समर्थन।
भीम सिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 1 जुलाई 2022 कुपवी:
प्रधान परिषद विकासखंड कुपवी द्वारा जिला परिषद कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा विभाग में विलय करण को लेकर की जाने वाली कलम छोड़ हड़ताल को समर्थन देते हुए सरकार से उनकी मांगों को जल्द पूरा किएजाने का आग्रह किया है। जिलापरिषद कर्मचारी पूरे प्रदेश में पिछले 5 दिनों से हड़ताल पर बैठे है। क्षेत्र के प्रधानों ने समस्त जिला परिषद कर्मचारियो एवं अधिकारियों से मुलाकात की तथा हड़ताल का समर्थन करते हुए प्रधान परिषद के अध्यक्ष श देवीराम शर्मा व प्रधान परिषद के समस्त प्रतिनिधियों द्वारा सरकार से निवेदन किया गया कि हिमाचल प्रदेश के 72 विकास खंडों की भिन्न-भिन्न पंचायतों में अपनी निरंतर सेवाएं प्रदान कर रहे जिला परिषद के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने वाले सौतेले व्यवहार का विरोध करते हुए हम उपरोक्त वर्ग के कर्मचारियों को शीघ्र अति शीघ्र पंचायती राज्य अथवा ग्रामीण विकास विभाग में विलय करण करने का आग्रह करते हैं क्योंकि इन कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने के कारण ना केवल ग्राम पंचायतों में चल रहे सभी विकास कार्य पिछले 5 दिनों से ठप पड़े हैं अपितु आम जनता को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों एवं जन्म तथा मृत्यु या विवाह पंजीकरण से संबंधित कार्यों को निष्पादित करवाने में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा आम जनमानस को स्वरोजगार हेतु प्राप्त अवसरों से भी हाथ धोना पड़ रहा है जिसके कारण आम जनता का जीवन परेशानियों से भर गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |