ग्राम पंचायत मझौली बनी विकास की आदर्श पंचायत, धरातल पर नजर आई उत्कृष्ट विकास योजनाएं।

😊 Please Share This News 😊
|
ग्राम पंचायत मझौली बनी विकास की आदर्श पंचायत, धरातल पर नजर आई उत्कृष्ट विकास योजनाएं।
भीम सिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 जुलाई कुपवी: विकासखंड कुपवी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मझौली में खंड विकास अधिकारी कुपवी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से प्रधान ग्राम पंचायत मझौली अमरा शर्मा, पंचायत सचिव नरेश शर्मा तथा ग्राम पंचायत मझौली में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार, तकनीकी सहायक संतराम शर्मा के अथक प्रयासों एवं अतुलनीय सहयोग से ग्राम पंचायत मझौली में विभिन्न मदों के अंतर्गत स्वीकृत विकास योजनाएं धरातल पर अपनी एक अलग छवि के रूप में सामने आई है। इसी विषय के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौली के राजकीय उच्च पाठशाला बाग में प्लानिंग मद के अंतर्गत विधायक चौपाल बलबीर सिंह वर्मा के सहयोग से स्वीकृत हाल ही में निर्मित स्कूल भवन व मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत खेल मैदान व स्टेडियम उत्तम विकास के प्रतीक हैं। सभी कर्मचारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की कड़ी मेहनत एवं अनन्य सहयोग से इन योजनाओं को मात्र 3 महीने की अवधि में निर्मित किया गया तथा इस पाठशाला मैं शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को सौंप दिया गया है। ग्राम पंचायत में मनरेगा मद के अंतर्गत मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के अधीन लगभग 81 महिलाओं को लाभान्वित किया गया जिसमें जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के कार्यों को प्राथमिकता दी गई तथा स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने हेतु तालाबों का निर्माण करवाया गया इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में 14th FC एवं 15th वित्त आयोग के अंतर्गत सड़क निर्माण पार्क निर्माण बावडियों का निर्माण जैसी जन लाभकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है जिससे उपरोक्त ग्राम पंचायत के लगभग 480 परिवार सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। खंड विकास अधिकारी कुपवी के अथक प्रयासों एवं अतुलनीय सहयोग से ग्राम पंचायत मझौली में गठित लगभग 22 स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार के अनेकों अनेक अवसर प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें एन आर एल एम के अंतर्गत महिलाओं की आय को बढ़ाने से संबंधित अनेक प्रकार के प्रशिक्षण एवं अन्य आवश्यक कार्यों को धरातल पर उतारा गया है जिसके लिए ग्राम पंचायत ने विकास खंड कार्यालय मैं कार्यरत सभी कर्मचारियों / अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
