चौपाल व नेरवा थाना क्षेत्र की सीमा पर नेवटी में मिला इंसानी कंकाल,जांच में जुटी पुलिस।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल व नेरवा थाना क्षेत्र की सीमा पर नेवटी में मिला इंसानी कंकाल,जांच में जुटी पुलिस।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 14 जुलाई चौपाल:
नेरूवा बाजार से लगभग 3 किलोमीटर दुर नेवटी में चौपाल व नेरवा थाना क्षेत्र की सीमा पर एक व्यक्ति का शव/कंकाल ब्रामद हुआ है। पुलिस को मिली सूचना के बाद नेरूवा थाना से एएसआई संजय कुमार व चौपाल थाना थाना प्रभारी स्वयं अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को नेवटी पुल के साथ नीचे गहरी खाई (नेहर) से पुलिस व नेपाली मुल के मज़दूरों द्वारा निकाल कर सड़क में लाया गया। मृतक व्यक्ति के शव /कंकाल की पहचान नहीं हो पा रही है । शव का उपरी हिस्सा पुरी तरह से सड़ चुका है, तथा शव के निचले हिस्से पर एक पेंट पहनी हुई मिली है पेंट के अंदर से पुलिस को एक पर्स ब्रामद हुआ है जिसमें कुछ पुराने व पानी से भीगे हुए नेपाली नोट मिले हैं । इन नेपाली नोटों के मिलने से आंशका है कि यह नेपाली मूल का व्यक्ति हो सकता है । पुलिस आस पास के नेपाली मूल के व्यक्तियों व स्थानीय पंचायत के प्रधान तथा लोगों से पुछताछ कर रही है । शव/कंकाल को पुलिस के द्वारा अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गय है । अभी तक की जानकारी वह पुछताछ के अनुसार कोई भी नेपाली मूल का व्यक्ति घटना स्थल के आसपास के डेरो से लापता नहीं हुआ था । फिर भी ऐसे व्यक्तियों के बारे में पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि इस क्षेत्र से कोई नेपाली मूल का व्यक्ति गुम या लापता तो नहीं हुआ था ।
जिस जगह पर शव ब्रामद हुआ यह नेरूवा झिकनीपुल का मुख्य मार्ग है तथा शव सड़क व पुल से सीधा नीचे लगभग 20 मिटर की दुरी पर नेहर में फसा हुआ मिला है । जानकारी अनुसार इस शव को किसी नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा ही देखा गया था जिसने इसकी सुचना स्थानीय लोगों को दी थी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |