नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , थरोच में  नेरवा खण्ड की अंडर19 छात्रा वर्ग की  खेलकूद प्रतियोगिता आरंम्भ,560 छात्राएं ले रही है भाग। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

थरोच में  नेरवा खण्ड की अंडर19 छात्रा वर्ग की  खेलकूद प्रतियोगिता आरंम्भ,560 छात्राएं ले रही है भाग।

😊 Please Share This News 😊

थरोच में  नेरवा खण्ड की अंडर19 छात्रा वर्ग की  खेलकूद प्रतियोगिता आरंम्भ,560 छात्राएं ले रही है भाग।

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल 15 जुलाई चौपाल: खण्ड नेरवा की उन्नीस वर्ष से कम छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वृष्ष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच में आरम्भ हो गयी ।इस प्रतियोगिता में 560 छात्राएं अपना दमखम दिखाएगी ।यह प्रतियोगिता 18 जुलाई तक खेली जाएंगी ।मार्चपास्ट के साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ ।इससे पूर्व बतौर मुख्यतिथि देविंदर शर्मा सयुंक्त निदेशक विद्युत रेगुलेटरी बोर्ड ,ने दीपप्रज्जवलित कर झंडा लहराया ।तथा शिक्षा में खेलो के महत्व को समझाया ।तथा नशे के प्रचलन को कम करने का आह्वान किया ।इस स्कूल के पूर्व छात्र होने के नाते उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों का जिक्र किया ।तथा सफल आयोजन के लिए 21000रु की राशि भेंट की ।उनके साथ विशेष अतिथि वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेम मेहता,व सेवा निवृत्त शिक्षक विशेर शर्मा ने भी ग्यारह- ग्यारह हजार रु की राशि भेंट की।इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल भोपिंद्र सिसोदिया ने सभी मेहमानों,व मुख्य अतिथि व खिलाड़ियों का स्वागत किया,तथा हर तरह की मदद का आश्वासन दिया तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए सबके सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान खेल प्रभारी डी पी मोहन नागटा ने विस्तृत खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की ।इस अवसर पर सह प्रभारी सरिता शर्मा,कंवर सिंह,जगदीश सूरी,सुरेंद्र सिंह ,रमेश चंद,प्रेम ओकत्ता, अनिल हिमटा, संजीव कुमार,प्रधान अमर सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्या बिना पोटन,लाल सिंह पोटन,राकेश सिंघा, परमानन्द दत्ता, मोहन चौहान ,व स्कूल वृष्ष्ठ प्रवक्ता,केदार सिंह,सुरजीत सिसोदिया,श्याम चौहान डी पी जितेंद्र झगटा,भी उपसिथित थे ।मार्च पास्ट में राजकीय वृष्ष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा प्रथम तथा राजकीय वृष्ष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच द्वितीय रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]