चौपाल: गयां,मानू में करंट लगने से दो लोगों की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: गयां,मानू में करंट लगने से दो लोगों की मौत।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 20/07/22चौपाल:
विकास खंड चौपाल की ग्राम पंचायत मानू भाविया के मानोल्टुवा ( मानू) बुधवार शाम दो व्यक्तियों की बिजली क्रंट लगने से मृत्यु हो गई है । मृतक की पहचान अमन शर्मा पुत्र लायक राम गांव सिडास डाकघर ज्ञां तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 24 वर्ष, जो विधुत विभाग में ऑउट सोर्स कर्मचारी के रूप में तैनात था तथा दूसरे व्यक्ति का नाम अमर सिंह पुत्र राय सिंह गांव व डाकघर ज्ञां तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 47 वर्ष बताया गया है।
अभी तक की जानकारी अनुसार यह हादसा बिजली के खंबे को बदलते समय पेश आया है, जब बिजली के खंबे को कुछ लोगों गड्डे में डाल रहें थे, तो खंबा उन लोगों के नियंत्रण से बाहर हो गया और सामने से गुजर रही HT line के उपर गिर गया जिस कारण दोनों व्यक्ति की मौत हो गई । दोनों व्यक्ति को सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |