कुपवी के टिककर में बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त,चार स्कूली बच्चों सहित 6 लोग घायल।

😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी के टिककर में बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त,चार स्कूली बच्चों सहित 6 लोग घायल।
भीमसिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 जुलाई कुपवी:
कुपवी से लगभग 10 किलोमीटर दूर टिक्कर के साथ डिम्मी नामक स्थान पर शाम करीब 4:00 बजे एक बोलेरो केम्पर नंबर HP08a4247 सड़क से लगभग 80 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी है । इस गाड़ी में 6 लोग स्वार थे जिन मे 4 स्कूली बच्चे वह एक पुरूष व महिला शामिल हैं। गाड़ी में सवार लोगों में गाड़ी चालक नारायण पचनाईक गांव टिक्कर तहसील कुपवी उम्र करीब 45 वर्ष, लक्ष्मी देवी पत्नी स्व०प्रकाश चंद गांव टिक्कर तहसील कुपवी । गौरव पुत्र गोपाल आंचल पुत्री गोपाल गांव टिक्कर तहसील कुपवी, आयुश व रूही पुत्रियां अनील गांव टिक्कर तहसील कुपवी शामिल है। गौरव, आंचल, आयुश व रूही चारो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बतलाए जा रहे हैं । इन सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल कुपवी लाया गया था । जिन में से आंचल के अतिरिक्त पांचों घायलों को सिविल अस्पताल कुपवी से प्रार्थमिक उपचार के शाम करीब 5:20 बजे IGMC शिमला का रेफर किया गया है । जानकारी अनुसार लक्ष्मी देवी इस दुर्घटना में ज्यादा घायल हुई है बाकी की हालत सामान्य बतलाई जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
