बिलासपुर: पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने आपदा प्रबंधन बोर्ड की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल।
😊 Please Share This News 😊
|
बिलासपुर: पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने आपदा प्रबंधन बोर्ड की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
।
विनोद चड्ढा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 जुलाई कुठेड़ा बिलासपुर:
पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने आपदा प्रबंधन बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।उंन्होने आपदा प्रबन्धन के उपाध्यक्ष से इस्तीफ़ा मांगा है। बिलासपुर सदर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने भगोट , कूह -मझवाड़ तलयाना , हवाण , नौणी और मंडी- भराडी आदि क्षेत्रों सहित जिला के विभिन्न भागों में बादल फटने व भारी वर्षा के कारण हुई करोड़ों रुपयों की हानि पर गहरी चिंता व्यक्त की है | उन्होने कहा कि इस भयंकर आपदा के समय कांग्रेस पार्टी प्रभावित किसानों के साथ खड़ी है और उनका हर संभव प्रयास रहेगा कि सभी प्रभावित परिवारों को उचित राहत मिल सके |
स्थानीय परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तिलक राज शर्मा ने कहा कि भगोट और कूह-मझवाड़ में बार- बार बादल फटने की घटनाओं से ग्रामीण बुरी तरह से डरे हुए हैं | भयंकर बाढ़ के साथ आई बड़ी -बड़ी चट्टानों ने किसानों की सारी ज़मीनें नष्ट कर दी हैं | उन चट्टानों को जमीन से हटाने पर किसानों के लाखों रुपए व्यय करने के बाद भी उसे सुधार करक कृषि योग्य बनाया जाना अत्यंत कठिन हो गया है | उन्होने कहा कि इसी प्रकार नलगु गाँव में छोटे से नाले में भूमि कटान होने के कारण साथ लगती ज़मीनों को भारी हानि पहुंची है | उन्होने कहा कि तलयाना और हवाण गाँव में तो पानी सप्लाई लाईनें तक टूट जाने के कारण पेय जल सप्लाई बाधित हो गई है | जबकि अधिकांश क्षेत्रों की सड़कें बंद हो जाने से उन क्षेत्रों का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया है | जिस कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है |
तिलक राज शर्मा ने कहा कि इस आपदा में न केवल लोगों के घर-बार और गौ-शालाएँ गिर कर नष्ट हुई हैं बल्कि गौ-शालों में पशु दब कर मर गए और किसानों को पशुधन का भारी नुकसान हुआ है |
तिलक राज शर्मा ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि इन सभी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में हुई हानि का आकलन करने के लिए एक कमेटी गठित की जाये और उसकी रिपोर्ट के आधार पर तुरंत उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये | उन्होने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में बादल फटने और वर्षा से भारी हानि होने के समाचार हैं उन्हें आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाये | उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि बिलासपुर में बादल फटने से हुई भारी तबाही का सामना करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख कर स्पेशल राहत पैकेज मांगा जाये ताकि लोगों का जीवन दोबारा पटरी पर लाने में उनका सहयोग किया जा सके | उन्होने केंद्र सरकार से भी मांग की है कि बिलासपुर जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए तुरंत उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाये | इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस नेता बी आर टेगोर और राजेन्द्र ठाकुर आदि भी उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |