प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 30 जुलाई तक करवाए E KYC, अन्यथा नही मिलेगा योजना का लाभ।
😊 Please Share This News 😊
|
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 30 जुलाई तक करवाए E KYC, अन्यथा नही मिलेगा योजना का लाभ।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28 जुलाई:
जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है,तथा जो किसान इसका पहले से लाभ उठा रहे हैं, उन सभी को विभाग ने सूचित किया है कि वो अपनी E KYC नजदीकी लोकमित्र केंद्र या CSC या स्वंय वेबसाइट पर जाकर 30 जुलाई तक करवा लें।
अगर किसी की e kYC कंप्लीट नहीं होगी तो वह भविष्य में इस योजना का लाभ नहीं उठा पांएंगे,यानि उनको किसान सम्मान निधि के 2000 रूपये जो मिलते रहे हैं, वह नहीं मिल पाएंगे। सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 30 जुलाई के बाद कोई kYC मान्य नहीं होगी, इसलिए सभी किसान भाई और लाभार्थी अपनी व अपने सभी करीबी लोगों की KYC 30 जुलाई तक पूर्ण करवा लें ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |