31 जुलाई को चूडधार के जंगल मे पशुओं को छोड़ने गए व्यक्ति का नागन(पुलबाहल) में मिला शव,गिरकर मौत का अंदेशा।
😊 Please Share This News 😊
|
31 जुलाई को चूडधार के जंगल मे पशुओं को छोड़ने गए व्यक्ति का नागन(पुलबाहल) में मिला शव,गिरकर मौत का अंदेशा।
न्यूज टुडे हिमाचल 3 अगस्त चौपाल:
31 जुलाई 2022 को प्रकाश चंद शर्मा नाम का व्यक्ति जी गांव सवारला ग्राम पंचायत टाली भूजल तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर का रहने वाला था,( 57 वर्ष ) यह व्यक्ति अपने घर से ढुंगा कणसर (चुडधार) जंगल में पशु को छोड़ने के लिए गए था,31 जुलाई से जो घर वापस नहीं लौटा था । प्रकाश चंद के घर वालों व ग्रामीणों द्वारा इकठ्ठे होकर लगातार प्रकार चंद की तलाश की गई, तथा इसकी सुचना अपने थाना क्षेत्र राजगढ़ चौकि के अतिरिक्त इनके गांव व ग्राम पंचायत की लगती थाना क्षेत्र चौपाल के पुलिस पोस्ट पुलवाहल को भी दी गई थी । दो तीन दिनों से जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र के लोगों व पुलबाहल के संकड़ों लोगों के साथ चौपाल पुलिस के कर्मचारी तलाश में लगें थे । आज प्रातः समय करीब 9 बजे अमन शर्मा नामक व्यक्ति जो ग्राम पंचायत जावग छिमरोग (पुलवाहल) का रहने वाला है, ने सबसे पहले गुम हुए व्यक्ति प्रकाश चंद को नागन ढांक (ग्राम पंचायत जावग छिमरोग, पुलवाहल) में ढांक में गिरा हुआ देखा । जिसकी सुचना आसपास के लोगों व पुलिस को दी गई। थाना चौपाल से थाना प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेजा है । प्रकाश चंद शर्मा के गिरने से मौत होने के बारे में छानबीन की जा रही है।
मृतक व्यक्ति जिला सिरमौर के राजगढ़ तहसील का रहने वाला बतलाया गया है, लेकिन मृतक का शव तहसील चौपाल के पुलबाहल पुलिस पिकेट के अंतर्गत मिला है ।
अभी तक की जानकारी अनुसार इस व्यक्ति की मृत्यु ढांक से गिर कर मृत्यु हुई है । प्रकाश चंद मृतक के घर पुलवाहल (जिला शिमला) सीमा से लगभग 8 किलोमीटर दुर राजगढ़ तहसील के अंतर्गत है । लेकिन इन लोगो द्वारा पशुओं को पुलबाहल व चुडघार के जंगलों में चुगाने के लिए छोड़ना व इनका आना जाना अक्सर इस क्षेत्र में रहता है ।
एसडीपीओ चौपाल राजकुमार वर्मा ने जानकारी दी है कि पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |