नव ज्योति स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
नव ज्योति स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन।
विनोद चड्ढा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 11 अगस्त कुठेड़ा बिलासपुर:
नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक से बारहवीं तक सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l
कक्षा वार प्रतियोगिता में निम्न विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया _____कक्षा एक से विराज कक्षा दो में मानवी कक्षा तीन में अंकुश कक्षा चार में ऋषि कक्षा 5 में जानवी शर्मा कक्षा 6 में शिवांशी कक्षा 7 में सत्यम कक्षा 8 में आरती एवं लक्षण या कक्षा 9 में रितु इंजॉय कक्षा 10 में भारती एवं रियान कक्षा 11 में वरुण एवं कक्षा 12 में मेधा स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर शालिनी शर्मा ने सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी तथा संदेश दिया कि राखी का त्यौहार बहन भाई के रिश्ते को हर साल एक नई ऊर्जा प्रदान करता है l
हमें रक्षाबंधन को उपहारों का त्यौहार न मानकर सच्चे मन से रक्षा सूत्र बांधकर इस रिश्ते के प्रति अपनी भावनाएं ,जिम्मेदारी एवं प्यार के प्रतीक के रूप में मनाना चाहिए l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |