नारायण चौहान ने संभाला एसडीएम कुपवी का पद।

😊 Please Share This News 😊
|
नारायण चौहान ने संभाला एसडीएम कुपवी का पद।
भीमसिंह दसाइक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 18 अगस्त कुपवी:
सिरमौर के जिला राजस्व अधिकारी ई. नारायण चौहान बतौर एसडीएम पदोन्नत हुए हैं। उनकी तैनाती शिमला जिला में उपमंडलाधिकारी कुपवी के रूप में हुई है तथा उन्होंने बुधवार को कुपवी उपमंडल के पहले एसडीएम के तौर पर पदभार संभाला है।
सिरमौर जिला से नारायण चौहान सातवें एचएएस अधिकारी हैं। जबकि गिरिपार से ही यशपाल शर्मा आईएएस की श्रेणी में आ चुके हैं। मूल रूप से जिला सिरमौर के पांवटा विधानसभा क्षेत्र के आजभौज के गांव बनौर से संबंध रखने वाले नारायण एसडीएम के रूप में पदोन्नति से पूरे गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है। 1970 में अंजभीज के बनौर गांव निवासी स्व. भूप सिंह व मँदाकी के घर जन्मे नारायण चौहान की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय जामना में हुई। नारायण चौहान जब चार वर्ष के थे तो उनके पिता भूप सिंह का निधन हो गया था। उसके बाद नारायण चौहान का पालन पोषण उनकी बहन व जीजा द्वारा माशु गांव में किया गया। जामना स्कूल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नारायण चौहान ने राजकीय महाविद्यालय नाहन से विज्ञान संकाय में जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा 1994 में असम इंजीनियरिंग कालेज गुवाहटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 1996 में पीजी कालेज देहरादून से इतिहास विषय में एमए तथा उसके पश्चात लखनऊ से एमबीए को पढ़ाई पूरी की है। नारायण चौहान ने बतौर नायब तहसीलदार नौहराधार में करीब छह वर्ष सेवाएं दी। उसके पश्चात भू- व्यवस्था अधिकारी सोलन, नायब तहसीलदार सोलन, हिमाचल प्रदेश वित्तीय नगर शिमला में बतौर कलेक्टर रिकवरी सेवाएं दी। 2012-13 तक कांगड़ा के नगरोटा बगवां में तहसीलदार, 2013-14 तक तहसीलदार भू व्यवस्था अर्को 2014-16 चुके हैं। चौहान के तहसीलदार कसौली 2016-18 तक तहसीलदार बद्दी व ऊना के पद पर सेवारत रहे। 2018 में कलेक्टर रिकवरी एससी/एसटी निगम सोलन में सेवाओं के बाद नारायण चौहान ने बतौर तहसीलदार सोलन, ऊना व नाहन में सेवाएं दी। वर्ष 2020 में नारायण चौहान बतौर जिला राजस्व अधिकारी पदोन्नत हुए तथा 2022 तक डीआरओ सिरमौर के रूप में बेहतरीन सेवाएं प्रदान की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
