अपने पुराने दिन याद करते हुए समर हिल स्थित ठाकुर स्वीट शॉप पर पहुंचे जेपी नड्डा।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 अगस्त शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एचपीयू में कार्यक्रम के बाद समर हिल स्थित ठाकुर स्वीट शॉप पर पहुंचे।
नड्डा को अपने पुराने दिन याद आ गए जब वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ते थे और इस चाय की दुकान पर चाय पीते थे।
86 साल के नाथू राम ठाकुर उस समय इस दुकान को चलाते थे। नड्डा ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके पैर छुए, उन्होंने नाथू राम जी के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।
नाथू राम ने जेपी नड्डा को याद किया जब वे 80 के दशक की शुरुआत में इस स्टॉल पर चाय का आनंद लेते थे और आमलेट खाते थे।
अब नाथू राम के दो बेटे हैं और दुकान अब उनके रिश्तेदार मस्त राम ठाकुर चलाते हैं।
जगत प्रकाश नड्डा ने जगमोहन नाम के एक दुकानदार से मुलाकात की।
उन्होंने उन्हें जल्द ही होने वाले अपने छोटे बेटे की शादी के लिए भी आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि मैं यहीं पला-बढ़ा हूं और यह मेरे दूसरे घर जैसा लगता है। बड़ों का आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए मनोबल बढ़ाने वाला होता है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और त्रिलोक जम्वाल भी मौजूद थे।