शैंशर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से विद्यालय में विज्ञान तथा वाणिज्य विषय को शुरू करने का किया आग्रह।
😊 Please Share This News 😊
|
शैंशर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से विद्यालय में विज्ञान तथा वाणिज्य विषय को शुरू करने का किया आग्रह।
महेंद्र पालसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 24 अगस्त सैंज:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर जिला कुल्लू के स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से विद्यालय में जमा एक और दो कक्षा में विज्ञान तथा वाणिज्य विषय को शुरू करने के लिए निवेदन किया है। गौरतलब है कि स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा कई बार इस बाबत स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी में इस संदर्भ में मुलाकात कर चुके हैं तथा विधायक ने उन्हे आश्वाशन दिया है कि जल्द ही उनकी मांग को पूरा किया जायेगा।शैंशर एक भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम क्षेत्र है। यहां के विद्यार्थियों को इन संकायों को पढ़ने के लिए यहां से 18 किलोमीटर दूर सैंज जाना पड़ता है। वर्तमान समय में यहां पर 260 के करीब छात्र – छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां पर ग्राम पंचायत शैंशर, गाड़ापारली तथा देहूरीधार और शांघड़ पंचायत के दुर्गम गांव लपाह से शिक्षा ग्रहण करने बच्चे पैदल आते हैं। घाटी के स्थानीय युवक मंडलों, महिला मंडलों , पंचायत जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने हि० प्र० के यशस्वी मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र की इस चिर लंबित मांग को पूरा करने का विशेष निवेदन किया है और उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री महोदय चुनावों से पूर्व उनकी मांगों को पूरा भी करेगें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |