भूषण ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए लांच की दो इनामी स्कीमें।
😊 Please Share This News 😊
|
भूषण ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए लांच की दो इनामी स्कीमें।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो सोलन।
सोलन शहर के नामी ज्वेलर्स, भूषण ज्वेलर ने उपभोक्ताओं के लिए आभूषणों की खरीदारी करने पर दो स्कीम लॉन्च की हैं। इन स्कीमों के माध्यम से लक्की ड्रॉ भी निकालें जाएंगे।
भूषण ज्वेलर्स के एमडी कुलभूषण गुप्ता ने कहा कि वह ग्राहकों के लिए दो नई स्कीम लेकर आए हैं। पहली योजना सखी कलेक्शन है, वहीं, दूसरी लक्की ड्रॉ स्कीम निकाली है। दोनों स्कीम
एक सितंबर से नवंबर तक चलेगी। इसमें 10 हजार या इससे अधिक की ज्वेलरी खरीद पर एक लक्की कुपन दिया जाएगा। यह कुपन दिवाली पर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें पहला इनाम मारुती एसप्रेसो, दूसरा डायमंड नेकलेस सेट, तीसरा आईफोन-13, चौथा लैपटॉप, पांचवा इनाम 32 इंच एलईडी के अलावा कई आकर्षक इनाम दिए जाएगें। इस दौरान विनय गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |