इस माह किसी बड़े विरोध का योग बन रहा और बोल भी बिगड़ेंगे: पंडित शशिपाल डोगरा कहा, अचानक ही प्रदेश में होगा कोई बड़ा “खेला”
😊 Please Share This News 😊
|
इस माह किसी बड़े विरोध का योग बन रहा और बोल भी बिगड़ेंगे: पंडित शशिपाल डोगरा
कहा, अचानक ही प्रदेश में होगा कोई बड़ा “खेला”
सत्यदेव शर्मा सहोड़
शिमला।
जाने माने अंक ज्योतिषाचार्य एवं वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा ने सितंबर माह और इस माह में संभावित कुछ घटनाओं को लेकर अंक गणना की है। उनके मुताबिक इस माह राजनतिक तौर पर उठापटक हो सकती है।
पंडित डोगरा के मुताबिक सितंबर महीना जो 9 अंक का कारक है। 9 अंक मंगल का अंक है। मंगल अग्नि तत्व ग्रह है। मंगल विरोध का कारक भी है। कांग्रेस का 8 अंक है। 8 शनि का अंक है। 8 + 9 = 17 = 1 + 7 = 8 अंक फिर से शनि, बार-बार शनि का आना न्याय की मांग करता है। ऐसे में कार्यकर्ता न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। वहीं, किसी बड़े विरोध का योग बन रहा है और बोल बिगड़ेंगे। यही नहीं शनि जेल का कारक भी है। वहीं भाजपा का 1 अंक बनता है। 1 अंक सत्ता का कारक है।
पंडित डोगरा के मुताबिक 1 + 9 = 10 = 1 + 0 = 1 अंक का आना सत्ता के लिए सत्ता का ही दुरूपयोग किया जाएगा। सत्ता में बैठे लोग, किसी बड़े संकट में भी आ सकते हैं। अचानक ही कोई बड़ा खेल “खेला” जा सकता है, जिसकी कल्पना हिमाचल में बैठे नेताओं ने भी नहीं की होगी। वहीं, आम आदमी पार्टी का 9 अंक है। 9 अंक मंगल का है। जहां पर आम आदमी पार्टी जनता में अपने शब्दों से आग लगाने की कोशिश करेगी, वहीं द्विजन्मा योग आने के कारण अपने ही साथ छोड़ सकते हैं। बाकि सर्वज्ञ तो ईश्वर है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |