भाजपा ने चुनाव के लिए घोषित की मीडिया प्रवक्ताओं की सूची।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 29 सितंबर शिमला:
भाजपा मीडिया प्रबंधन समिति के प्रमुख मोहिंदर धर्मानी ने आगामी आम चुनाव के लिए प्रवक्ता (मीडिया पैनलिस्ट) की घोषणा की है।
शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए करण नंदा, जगजीत बग्गा, संजीव देशटा, मोहित सूद, नरेश शर्मा, अजय चौहान, प्रतिभा कंवर, अमृता शर्मा और भरत सैनी को यह ज़िम्मेदारी सौंपी है वहीं,प्रवीण शर्मा, मंचली ठाकुर, पाल वर्मा, राकेश वालिया, प्रियंता शर्मा, तरुण विमल और वीरेंद्र आर्यन मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रवक्ता होंगे।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से संजय शर्मा, राजेश राणा, मोनिका पठानिया और नर्मदा शर्मा, व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कमल नयन, अंकुश दत्त, अजय शर्मा, स्वदेश ठाकुर और बलविंदर गोल्डी के नाम शामिल है।