ज़िला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में डोगरा एकेडमी चौपाल ने झटके 6 मैडल।
😊 Please Share This News 😊
|
ज़िला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में डोगरा एकेडमी चौपाल ने झटके 6 मैडल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चौपाल:
जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में डोगरा स्पोर्ट्स अकैडमी चौपाल के छात्रों ने 6 पदक हासिल किए हैं। सरस्वती नगर सावड़ा में आयोजित जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में डोगरा एकेडमी चौपाल के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है। प्रतियोगिता में रीवांश चौहान ने गोल्ड मेडल जीता व सुमित मनायिक, सानवी शर्मा, विनीत बालटा व सूर्यांश मैहता ने सिल्वर मेडल जबकि हनी राँटा ने ब्रॉउन्स मेडल हासिल किया है।
डोगरा एकेडमी की प्रशिक्षक प्रिया डोगरा ने बताया कि उनके व बचों के कड़े परिश्रम के कारण पहली बार उनकी एकेडमी को 6 मेडल हासिल हुए है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |