शिक्षा खंड सैंज में स्थाई रूप से शुरू हुआ कामकाज़। अब सैंज में ही बनेगा कर्मचारियों का वेतन।
😊 Please Share This News 😊
|
शिक्षा खंड सैंज में स्थाई रूप से शुरू हुआ कामकाज़। अब सैंज में ही बनेगा कर्मचारियों का वेतन।
-नोक सिंह ठाकुर व किशोरी ठाकुर बने पहले खंड स्रोत केंद्र समन्वयक
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो सैंज:-
बंजार से विभाजित शिक्षा खण्ड सैंज में अब सरकारी कामकाज़ पूर्ण रूप से स्थाई तौर पर शुरू हो गया । सैंज खण्ड के अंतर्गत आने बाले सभी स्कूलों व अन्य शैक्षिक संस्थानों में सेवारत कर्मचारियों की नियुक्तियां, वेतन वितरण, मिड डे मील व अन्य किसी भी तरह के कार्य अब बंजार की बजाय सैंज से ही होंगे । शिक्षा विभाग ने पहले ही सैंज में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व अधीक्षक को कार्यालय में तैनाती दे दी थी वहीं अब प्राईमरी व अपर प्राईमरी खंड स्रोत समन्वयकों के पदों का सृजन करने के साथ ही इनमें नियुक्तियां भी कर दी । सैंज शिक्षा खंड को डीडीओ कोड 224 दिया गया है जिससे बंजार शिक्षा खण्ड में जहां अतिरिक्त कार्यों का बोझ घटा है वहीं सैंज खण्ड के कर्मचारियों, विभाग से जुड़े एसएमसी नुमाईंदों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को भी अनावश्यक दौड़-धूप नहीं करनी पड़ेगी। बता दें कि बंजार शिक्षा खंड को विभाजित करके 60 प्राथमिक, 10 मिडल, 4 उच्च तथा 9 सीनियर सेकंडरी स्कूल सैंज शिक्षा खण्ड के दायरे में रखे गए हैं । खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सैंज कुलदीप ठाकुर ने कहा कि सैंज कार्यालय में मई माह से अधीक्षक के पद पर खेम चंद की तैनाती हुई थी तथा बीते शुक्रवार से समग्र शिक्षा के तहत प्राईमरी विंग में किशोरी ठाकुर तथा अप्पर प्राईमरी में नोक सिंह ठाकुर ने खंड स्रोत केंद्र समन्वयक के पद पर नियुक्ति दे दी है जिससे सैंज खंड के कार्य अब विना किसी बिलंब के होंगे । ऊधर खंड स्रोत समन्वयक किशोरी ठाकुर व नोक सिंह ठाकुर ने इस ताज़पोशी के लिए शिक्षा विभाग का आभार जताते हुए कहा कि विभागीय कर्तव्यों का पूरी तरह से निर्वहन किया जाएगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |