1 दिसंबर को होगी सैंज चौपाल 66kv टावर लाईन की टेस्टिंग,विभाग ने लोगो से टावरों के नज़दीक न जाने की अपील की।

😊 Please Share This News 😊
|
1 दिसंबर को होगी सैंज चौपाल 66kv टावर लाईन की टेस्टिंग,विभाग ने लोगो से टावरों के नज़दीक न जाने की अपील की।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 नवंबर चौपाल:
हि० प्र० रा० वि० प०लि० द्वारा 66 के० वी० सैंज से चौपाल संचार लाइन के विद्युतीकरण हेतू दिनांक 01.12.2022 से इस लाइन का परीक्षण किया जा रहा है। यह लाइन निम्नलिखित गांवों से होकर गुजर रही है।विभाग ने इन गांवों तथा आस पास के जन साधारण से निवेदन किया है कि वे इस लाइन के टावरों तथा लाइन के नजदीक ना जाए तथा ना ही इस लाइन के टावरों पर चढ़ाने की कोशिश करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
गांव के नाम, सैंज, बलधार,कटियाणा,तिहाणा,मिहाणा,मेहा नेरी,चिल्ला,देवठी बालसन ,शिरिगुली जंगल, चूड़ा,खिड़की, जुब्बड़, चौरी टिपड़ी,कुटांडा,खेल,शिलकाईन,कुंबडा, डकाडा,देवत,लास्टाधार

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
