नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 11 नेताओं को हैट्रिक की चिंता, तो जयराम लगाएंगे छक्का। 25 विधायकों को लगातार 4थी जीत की तलाश। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

11 नेताओं को हैट्रिक की चिंता, तो जयराम लगाएंगे छक्का। 25 विधायकों को लगातार 4थी जीत की तलाश।

😊 Please Share This News 😊

11 नेताओं को हैट्रिक की चिंता, तो जयराम लगाएंगे छक्का। 25 विधायकों को लगातार 4थी जीत की तलाश।

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चौपाल:

विधानसभा चुनाव में आठ दिसंबर को सामने आ रहे नतीजे में किसी की हैट्रिक खतरे में है, तो किसी का सिक्सर। वर्तमान विधानसभा में 11 नेता लगातार तीसरा चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाना चाहते हैं। 25 नेता लगातार चौथा चुनाव जीतकर चौका लगाने को उत्सुक हैं। इस बार की चुनावी जीत से सिक्सर सिर्फ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का लगेगा। हालांकि पांचवीं जीत की तलाश में भी तीन राजनेता इस चुनाव में हैं। यदि जीत की हैट्रिक की बात करें, तो सुजानपुर से राजेंद्र राणा 2012 और 2017 में दो चुनाव जीत चुके हैं। अब तीसरे चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। यदि इस बार जीते, तो हैट्रिक होगी। यही स्थिति बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, सोलन से कर्नल धनीराम शांडिल, रेणुकाजी से कांग्रेस विधायक विनय कुमार, शिमला के कुसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह, रोहड़ से मोहनलाल ब्राक्टा, चंबा के चुराह से भाजपा के हंसराज, भटियात से भाजपा के बिक्रम सिंह जरियाल, कांगड़ा से भाजपा उम्मीदवार पवन काजल, नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार और चौपाल से भाजपा विधायक बलबीर वर्मा की है। इनमें से पवन काजल, बलवीर वर्मा और राजेंद्र राणा शुरुआत निर्दलीय विधायक के तौर पर कर चुके हैं। यदि लगातार जीत के चौके की बात करें तो कांगड़ा की शाहपुर सीट से सरवीन चौधरी इससे पहले 2007, 2012 और 2017 में तीन चुनाव जीत चुकी हैं। यदि इस बार भी जीतीं, तो यह चौका होगा। यही स्थिति गोविंद सिंह ठाकुर की कुल्लू में है, जो 2007 में कुल्लू से जीते थे और अगले दो चुनाव मनाली सीट से मंडी सदर से अनिल शर्मा बेशक पार्टी बदल चुके हों, लेकिन उनके लिए भी चौथी जीत की चुनौती है। कसौली से डा. राजीव सैजल और रामपुर से नंदलाल को भी लगातार चौथी जीत की तलाश है। यदि लगातार पांचवीं जीत की बात करें तो हरोली सीट से मुकेश अग्निहोत्री 2003 2007, 2012 और 2017 में चुनाव जीत चुके हैं। इनमें से पहले दो चुनाव संतोषगढ़ सीट से थे और आखिर के दो चुनाव हरोली सीट से इसी तरह ऊना को कुटलेहड़ सीट से वीरेंद्र कंवर हैं, जो वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे। वह भी 2003 से 2017 तक लगातार चार चुनाव जीत चुके हैं। डा. राजीव बिंदल की भी यही स्थिति है, जो 2003 और 2007 का चुनाव सोलन से जीतने के बाद 2012 और 2017 के चुनाव नाहन से जीत चुके हैं। इनको भी पांचवीं जीत की तलाश है। इस पूरे चुनाव में सिक्सर का इंतजार सिर्फ जयराम ठाकुर को है। जयराम ठाकुर जीवन का पहला चुनाव 1993 में लड़े थे और मोतीराम से हार गए थे। इसके बाद 1998 में उन्होंने चुनाव जीता और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि इनके भी पहले तीन चुनाव चच्योट से थे, जो बाद में बदलकर सराज हो गया था। इस बार उनको छठी जीत का इंतजार है।

अब देखना होगा कि 11 मेसे कितने नेता हैट्रिक लगा पाते है व 25 में कितने विधायक लगातार चौथी बार विधानसभा पहुंचते है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]