घुमारवीं क्षेत्र के तहत कपाहडा में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
घुमारवीं क्षेत्र के तहत कपाहडा में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन।
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन उपमण्डलाधिकारी कार्यालय घुमारवीं के माध्यम से ग्राम पंचायत कपाहडा मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मंडलीय अधिकारी राजीव ठाकुर व तहसीलदार घुमारवीं दीनानाथ ने की। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओ का निपटारा मौके पर किया गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की राजस्व विभाग से संबंधित प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करें जिससे उनके धन और समय की बचत होगी । उन्होंने बताया की कार्यक्रम मे इंतकाल 19 ओर प्रमाण पत्र 7,परिवार रजिस्टर 3 एवम 10 शिकायत अनेक अनेक विभागों की आई थी इसका निपटारा मोके पर कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में महिला एवं वाल विकास विभाग, स्वस्थ्य, कृषि, कल्याण और पशुपालन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने अपनी विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर तहसीलदार .एवं अनेक विभागों के समस्त कर्मचारियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |