गेहडवी राजकीय वरिष्ठ मध्यामिक विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस ।
😊 Please Share This News 😊
|
गेहडवी राजकीय वरिष्ठ मध्यामिक विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस ।
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
राजकीय वरिष्ठ मध्यामिक विद्यालय गेहडवी में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस l
जिला बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गेहरवी में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया
इस मौके पर कक्षा छठी से आठवीं तक के वर्ग में गणित पर आधारित सवाल जवाब का आयोजन तथा कक्षा नवमी से जमा दो तक के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता करवाई गयी l इसके पश्चात् गणित प्रवक्ता ने भी श्रीनिवासां रामानुजम् के जीवन पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री व्यास विंदर् जी ने विजेता बच्चों को इनाम वितरित किये l तथा बच्चों को महान गणितज्ञ श्री रमानुजम् के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा l अन्त में विद्यालय प्रमुख ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |