चौपाल की बेटी प्रियादर्शिनी शर्मा अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से करेगी मास्टर डिग्री।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल की बेटी प्रियादर्शिनी शर्मा अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से करेगी मास्टर डिग्री।
गिरीश ठाकुर
न्यूज टुडे हिमाचल 22 जनवरी चौपाल:
चौपाल क्षेत्र की ग्रामपंचायत ननहार के गांव ठलोग की बेटी प्रियादर्शिनी शर्मा अमेरिका यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल करेगी।
प्रियादर्शिनी शर्मा ने दसवीं तक कि पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ननहार से करने के बाद, राजकीय पोलेटेक्निक कालेज फार वोमेन (Government College for women Kandaghat) से कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है। उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बी टेक की डिग्री हासिल करने के बाद GRE test पास करके यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट डेलास में एडमिशन लिया है। पिता मनोज शर्मा पेशे से किसान है और माता मंजू शर्मा गृहणी है। प्रियदर्शिनी ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता पिता और गुरु जनों को दिया है।जखोली परगना की यह बेटी आगे की शिक्षा के लिए (masters degree on information technology) में पढ़ाई करने अमेरिका की Texas University at Delas में एडमिशन मिला है,जिससे प्रियदर्शिनी के परिजनों के साथ साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |