मुकुल नेगी की फिरकी के आगे नतमस्तक हुए कर्नाटक के बलेबाज,166 रनों पर ऑल आउट।
😊 Please Share This News 😊
|
मुकुल नेगी की फिरकी के आगे नतमस्तक हुए कर्नाटक के बलेबाज,166 रनों पर ऑल आउट।
गिरीश ठाकुर
न्यूज टुडे हिमाचल चौपाल:
हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक में खेले जा रहे तीसरे सी. के. नायडू मैच में चौपाल के मुकुल नेगी की घातक फिरकी गेंदबाज़ी की बदौलत कर्नाटक को मात्र 166 रनों पर ऑल आउट कर लिया है। टीम में हरफनमौला खिलाडी की भूमिका निभा रहे मुकुल नेगी ने 4 दिवसीय इस मैच के पहले दिन ही 19 ओवर में मात्र 36 रन देकर कर्नाटक के 5 बल्लेबाज़ो को आउट कर हिमाचल को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया है।
पहले दिन के खेल समाप्ति पर हिमाचल ने 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए है ।
मुकुल नेगी ने एकबार फ़िर अपने हरफनमौला खेल से अपने माता पिता व चौपाल का नाम रोशन किया है।
पिछले मैच में भी मुकुल के शानदार तिहरे शतक की बदौलत हिमाचल ने उड़ीसा को पराजित किया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |