नेरवा में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,पुलिस जांच में जुटी
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,पुलिस जांच में जुटी।
न्यूज टुडे संवाददाता नेरवा:
पुलिस थाना नेरवा के अंतर्गत शवाला पुल के समीप नेपाली मूल के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात शवाला पुल के नजदीक नेरवा बस स्टैंड के पास मृत पाए गए व्यक्ति की पहचान गोविंद सिंह के रूप में हुई है। मालूम हुआ है कि वे गोरवा में संजीव शर्मा के पास कार्य करता है। रविवार सुबह छह बजे मृत व्यक्ति को सबसे पहले नेरवा में सब्ब्जी विक्रेता इरशाद मोहम्मद उर्फ छली ने देखा और इसकी सूचना पुलिस थाना नेरवा को दी। जिसके बाद पुलिस थाना नेरवा से मुख्य आरक्षी भोपिंद्र ठाकुर मौके पर पहुंचे तथा मृतक व्यक्ति को वहां से निकाल कर अस्पताल ले गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के साथ कल उसका जीजा भी था जिसने यह ब्यान दिया है कि इसने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी जिसके चलते मृतक उनका फोन भी नहीं सुन रहा था । अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत अधिक नशे के चलते गिरकर हुई हो। पुलिस ने सीविल अस्पताल नेरवा में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी नेरवा ने की हैं
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |