कुपवी में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौके पर मौत

😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौके पर मौत।
भीम सिंह दसाईक
न्यूज टुडे संवाददाता कुपवी :- उपमंडल कुपवी के नंदपुर में आज प्रात एक ब्रेजा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर hp 08a5679 जो देईया से कुपवी की ओर जा रही थी। इस गाड़ी में रमेश कुमार नाम का व्यक्ति सवार था जो की मालत में पटवारी के पद पर कार्यरत था। रमेश कुमार का नंदपुर के साथ अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो गया तथा गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें कि रमेश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान रमेश कुमार पुत्र मंगतराम गांव कंनाहल डाकघर केदी तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में की गई है। उधर प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को ₹25000 की फौरी राहत प्रदान की गई है फिलहाल पुलिस ने भी घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
