बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4 आरोपी सहित 2 खरीददार पुलिस की गिरफ्त में।
😊 Please Share This News 😊
|
बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4 आरोपी सहित 2 खरीददार पुलिस की गिरफ्त में।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो ऊना, 19 फरवरी :
हरोली में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े है। 5 फरवरी को नेस्ले इंडिया उद्योग के बाहर से चोरी हुई बाइक के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि वाहन चोर गिरोह के सदस्यों का नेटवर्क कितना बड़ा है । पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों तथा चोरी किए गए वाहनों के दो खरीददार भी हिरासत में लिए है, इनसे चोरी की गई 4 बाइक भी बरामद कर की गई है। डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मोहित राणा नाम के एक युवक की बाइक चोरी किए जाने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर तहकीकात शुरू की। हालांकि चोर गिरोह का मुख्य सरगना फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन उसके 4 साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |