सुक्खू सरकार ने चंद घंटों में ही पलटा वार्षिक समारोहों के आयोजन की रोक का फैसला।
😊 Please Share This News 😊
|
सुक्खू सरकार ने चंद घंटों में ही पलटा वार्षिक समारोहों के आयोजन की रोक का फैसला।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला, 23 फरवरी :
हिमाचल में कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने गुरुवार को सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोहों के आयोजन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के फैसले को चंद घंटों में पलट दिया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से दो अधिसूचनाएं जारी की गईं।पहली अधिसूचना में निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोहों के आयोजनों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के फरमान जारी किए। इसके तहत सभी जिला उपनिदेशकों को प्राथमिकता के आधार पर इन आदेशों पर अमल करने और इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर निदेशालय को देने के निर्देश दिए गए, लेकिन इसके कुछ समय बाद निदेशालय की ओर से नए आदेश जारी कर सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोहों पर लगाई गई रोक के फैसलो को वापिस ले लिया गया। ऐसे में सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोहों पर कोई रोक नहीं रहेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |