आंकड़ों के भरोसे न रहें जमीनी स्तर पर देखें योजनाओं का क्रियान्वयन- सुरेश कश्यप
😊 Please Share This News 😊
|
आंकड़ों के भरोसे न रहें जमीनी स्तर पर देखें योजनाओं का क्रियान्वयन- सुरेश कश्यप
दिशा की जिला स्तरीय बैठक में सासंद सुरेश कश्यप ने कहा केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं को 31 मार्च तक पूरा करने का करें प्रयास।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला, 25 फरवरी।
केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिकारी आंकड़ों के भरोसे न रहें। अधिकारी जमीनी स्तर पर परियोजनाओं की स्वंय निगारनी करें। दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की शिमला के बचत भवन में आयोजित बैठक के दौरान शिमला के सासंद सुरेश कश्यप ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विभिन्न विभागों से संबंधित केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लक्ष्यों को जल्द पूरा करें। जिन योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2023 तक निर्धारित किया गया है, उन पर गंभीरता से कार्य किया जाए।
दिशा की बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न संबंधित विभागों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली। उन्होंने बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए। बैठक के दौरान उन्होंने जल शक्ति विभाग को गर्मियों के दौरान पानी की कमी से निपटने के लिए मुस्तैदी से कार्य करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जल जीवन मिशन आदि पर अधिकारियों ने सांसद को फीडबैक भी दिया। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की नई डीपीआर बनाने और नई स्वीकृत डीपीआर को जल्द सिरे चढ़ाने को लेकर भी उचित दिशा निर्देश जारी किए गए। चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने भी इस दौरान अपने सुझाव प्रस्तुत किए। सासंद सुरेश कश्यप ने उन सुझावों पर गौर करने के लिए संबंधित अधिकारियों से आग्रह भी किया।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने सासंद सुरेश कश्यप और विधायक बलवीर वर्मा को सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न चुने हुए जन प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |