जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं के आयोजन को लेकर बीडीओ कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं के आयोजन को लेकर बीडीओ कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन।
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में ही वर्ष 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होने वाले जिला स्तरीय नलबाड़ी मेले को लेकर प्रथम बैठक आज बी डी ओ ब्लॉक घुमारवीं में विधायक राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में मुख्य रूप से पशु मेलों सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्लांटों को आबंटित करने पर विशेष रूप से चर्चा हुई । विधायक राजेश धर्माणी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम अंबेडकर भवन के नजदीक करवाने का सुझाव दिया साथ ही निर्णय लिया गया के मेले में प्लाट आबंटित करने हेतु तहसीलदार व नगर परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । पशु मेले को सिर खड्ड के पार या पंचायत घर घुमारवीं के पास करवाने हेतु विचार विमर्श किया गया । कुतों का शो करवाने बारे भी चर्चा की गई । मेले की ओपनिंग में रस्साकसी का भी आयोजन किया जाएगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम 7, 8 व 9 अप्रैल को होंगे जिनमें एक नाइट स्थानीय कलाकारों के लिए होगी जिसमे केवल जिला बिलासपुर के कलाकार भाग ले सकते हैं । 6 अप्रैल को कहलूर नाइट का आयोजन किया जाएगा । खेल कूद प्रतियोगिताएं स्कूल में एक आयोजित की जाएंगी । बेबी शो बजुर्गों के शो को सही तरीके से करवाने हेतु व उनकी रिफ्रेशमेंट के इंतजाम के लिए भी विधायक ने दिशा निर्देश दिए । इस दौरान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों वी ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा । राजेश धर्माणी ने कहा कि मेले हमारी धरोहर हैं इनको सही ढंग से आयोजन हेतु उन्होंने विभागों को दिशा निर्देश दिए ताकि मेलों में किसी को भी कोई असुविधा न हो । उन्होंने सरकार की ओर मेले के संचालन हेतु पूर्ण सहयोग का भी आश्ववासन दिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |