थाना प्रभारी चौपाल ने व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।

😊 Please Share This News 😊
|
थाना प्रभारी चौपाल ने व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 04 मार्च चौपाल:
थाना प्रभारी चौपाल शिव कुमार ने आज पहली बार व्यापार मंडल चौपाल के सदस्यों के साथ एक बैठक की जिसमें ट्रैफिक, बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों व फेरी वालों की रजिस्ट्रेशन, तथा नशे के कारोबार पर नकेल कसने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
बता दें कि थाना प्रभारी चौपाल शिव कुमार ने करीब दो सप्ताह पहले ही बतौर थाना प्रभारी चौपाल कार्यभार संभाला है।
थाना प्रभारी ने व्यापार मंडल के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि अपने घर में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों की रजिस्ट्रेशन अवश्य रूप से करवाएं। वही इस दौरान बाजार के अंदर सामान की लोडिंग व अनलोडिंग का समय भी निश्चित किया गया, तथा थाना प्रभारी ने व्यापार मंडल से बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सहयोग करने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर व्योपार मंडल चौपाल के अध्यक्ष राजेश चंदेल,नगर पंचायत पार्षद दीपक चंदेल,एच सी सतीश, एच सी मनोज, एच सी राजेश सहित व्योपार मंडल के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
