नेरवा के साथ कैदी में कार दुर्घटनाग्रस्त,चार की मौत एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा के साथ कैदी में कार दुर्घटनाग्रस्त,चार की मौत एक घायल।
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा:
तहसील मुख्यालय नेरवा के साथ कैदी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है बताया जा रहा है कि यह कार कैदी से नेरवा की ओर आ रही थी जिसमें 5 लोग सवार थे अचानक कैदी से कुछ ही दूरी पर अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार में सवार चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है बताया जा रहा है कि यह लोग कैदी व बिजमाल पंचायत के रहने वाले हैं।
गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त में चार युवकों की मोके पर ही मृत्यु हो गई है, जिनकी पहचान -: (1) लक्की पुत्र नारायण सिंह ठाकुर गांव कनाहल डाकघर केदी तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 23 वर्ष (भारती सेना में तैनात)
2) अक्षय पुत्र ओमप्रकाश नानटा गांव भरटंअ डाकघर बिजमल तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 23 वर्ष । College student…
3) आशीष (आशू) पुत्र अमर सिंह शर्मा गांव शिरण डाकघर पबाहन तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 18 वर्ष । School students (Govt S.School Nerwa.)
4) रितिक पुत्र संतराम शर्मा गांव व डाकघर पबाहन तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 18 वर्ष । School students (Govt S.School Nerwa) के रूप में की गई है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |