चौपाल के मुकुल नेगी का बोला सीनियर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में भी उगल रहा है आग, कांगड़ा के खिलाफ जड़ा शतक।

😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के मुकुल नेगी का बोला सीनियर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में भी उगल रहा है आग, कांगड़ा के खिलाफ जड़ा शतक।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
सीनियर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल नादौन के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शिमला और कांगड़ा के बीच में आरंभ हुआ था जिसमें शिमला की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
शिमला की टीम ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट खोकर 328 रन बनाए, जिसमें सुमित वर्मा 33 मुकुल नेगी 33 और वैभव कालटा ने 65 और अभिमन्यु सिंगा ने 73 रन बनाए , और नवीन कनवर ने 50 रन बनाए , कांगड़ा के गेंदबाज अपूर्व वालिया ने 5 विकेट विकास लाल ने 2 विकेट और प्रबल प्रताप ने एक विकट और आर कश्यप ने 1 विकेट प्राप्त किया।
कांगड़ा की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 336 रन बनाए, जिसमें हर्ष जमवाल 88, शौर्य शरण ने50, अपूर्व वालिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए शतक बनाया और 147 रन बनाकर नाबाद रहे, शिमला के गेंदबाज नवीन कनवर ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया और मुकुल नेगी ने 2 विकेट झटके जबकि अनुराग ठाकुर ने 3 खिलाड़ीयों को आउट किया, दूसरी पारी में शिमला ने 328 रन बनाए जिसमें कुशल पाल ने 32 और योगदीप सिंह ने 36 रन बनाए सुमित वर्मा ने 68 और मुकुल नेगी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए शतक लगाया, टीम के लिए 134 रन जोड़े , कांगड़ा के गेंदबाज विकास ने दो प्रबल प्रताप ने दो आर कश्यप ने 4 विकेट और दो खिलाड़ी रन आउट हुए, कांगड़ा की टीम ने बिना विकेट खोए 29 रन बना लिए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
