गढ़पति लक्ष्मी नारायण मन्दिर डौवी में महिलाओं का श्रमदान अतुलनीय।
😊 Please Share This News 😊
|
गढ़पति लक्ष्मी नारायण मन्दिर डौवी में महिलाओं का श्रमदान अतुलनीय।
दिलाराम भारद्वाज
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो आनी:- कुल्लू जिला के उप मण्डल आनी के डौवी की महिलाओं का मंदिर परिसर व प्राकृतिक जल के स्त्रोत जो मन्दिर परिसर में है उसकी समय समय पर सफाई करना व मन्दिर में आस्था के तौर पर श्रम दान करना एक फर्ज समझा जाता है जो कि काबिले तारीफ है ।वैसे तो आजकल हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी रहती ही है और हर क्षेत्र में पुरुष से कंधे से कंधा मिला कर कार्य करती है चाहे वो आजकल डौवी गांव की महिलाएं खेतों में व पशुपालन में व्यस्त रहती है फिर भी मन्दिर में अपना श्रम दान देती है । गांव की महिलाओं ने लक्ष्मी नारायण मन्दिर के जल स्त्रोतों की साफ सफाई के साथ-साथ मन्दिर में भी साफ सफाई की तथा साथ मे स्कूल से छुटी होने पर बच्चों ने भी बावड़ियों की सफाई में भरपूर योगदान दिया ।हमेशा की तरह चाहे वो गलियों की साफ सफाई या जल स्त्रोतों की या मन्दिर की बात करें, गांव की महिलाओं का काफी सहयोग रहता है ।अंत में इस सफाई के कार्य को पूर्ण होने पर मन्दिर के पुजारी ने इन्हें मिठाई बांट कर इन सभी महिलाओं व बच्चों का आभार प्रकट किया ।गांव के लोग इस मन्दिर में काफी आस्था रखते है वो श्रम दान के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।साथ मे चजाई नाग महाराज जी का मन्दिर भी है इस वजह से देवठी पंचायत के तहत आने वाले मन्दिरों में यहां की जनता का काफी योगदान रहता है ।लक्ष्मी नारायण मन्दिर( ठाकुर जी महाराज )नारायण गढ़ के आराध्य देवता माने जाने पर इन्हें गढ़पति कहा जाता है ।इनके प्रागण में प्राकृतिक जल स्त्रोत है व मन्दिर में हर रोज दो वक्त पूजा ,दो वक्त भोग,रात्रि शयन व सुबह प्रभु को पुजारी द्वारा जगाया जाता है ।जिन महिलाओं व बच्चों का सफाई में काफी योगदान रहा जिसमे डौवी गांव से ममता ठाकुर ,जय कुमारी ,राखी देवी ,सुषमा देवी ,मोनिका देवी ,ममता देवी ,पिंगला देवी ,सुनीता देवी ,गिरा देवी ,विना कुमारी ,लीला देवी ,गुड्डी देवी ,मनिषा ठाकुर ,अंकिता ठाकुर,रामपियारी ,वरुण ठाकुर ,तरुण ,आर्यन ,हर्ष ,आदर्श व आयुष शामिल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |