भारतीय सेना में अग्नि वीरो के पंजीकरण की अवधि 15 से 20 मार्च 2023तक बढ़ाई गई।
😊 Please Share This News 😊
|
भारतीय सेना में अग्नि वीरो के पंजीकरण की अवधि 15 से 20 मार्च 2023तक बढ़ाई गई।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला/12/03/23:
सेना में अग्नि वीरों के पंजीकरण की अवधि 20 मार्च तक बढ़ाई गई है व इच्छुक युवा 20 मार्च 2023 तक अपना पंजीकरण करवाकर भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होकर देश की सेवा कर सकते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निर्देशक कर्नल शलभ सनवाल नए यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला सोलन सिरमौर और किन्नौर के युवा भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा के लिए शुल्क ₹250 का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा। पंजीकरण के लिए साइबर उपयोग करने वाले उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत और वित्तीय डाटा सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की भर्ती के संबंध में जानकारी व जागरूकता के लिए सेना की वेबसाइट पर हिंदी एवम
अंग्रेजी में वीडियो उपलब्ध है। वीडियो में भर्ती प्रक्रिया की तैयारी के सैंपल पेपर एवं सेना में चयन होने तक की तैयारी की संपूर्ण विस्तृत जानकारी दी गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |