चौपाल के भ्राणु में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के भ्राणु में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति घायल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो नेरवा:
उपमंडल चौपाल के भरानु में पास एक बोलेरो कैंपर HP08 A2808 जोकि क्रेशर से रोडी लेकर नेरवा की ओर आ रही थी तथा अचानक ड्राइवर द्वारा अनियंत्रित खोने पर लगभग 100 मीटर नीचे नदी में जा जा गीरी। इस गाड़ी में चालक पंकज कुमार पुत्र दुर्गा सिंह गांव नाकोड़ा पुल तहसील चौपाल को काफी चोटें आई है। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया जहां पर डॉक्टर ने प्रथम उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |